Micro Bio-data

Micro  Bio-data  – The Facts & Figures updated up-to 01.01.2016 

Dr.Jayanti Prasad Nautiyal, Date of Birth   :   03-03-1956, Dehradun, Uttarakhand
*  Most versatile personality of the world (H   Aur   H,  Uttarakhand dated 30-3-2015  )
*   Most versatile person of the world (Govt. of India ;date   9-04-2015 )
*   Ref : World Record : Most versatile Banker – Record Accepted, Limca Book of World Record 2016 – USA/India (Date  01-01-2016 Page No.283 )

सूक्ष्म जीवन वृत्त (बायोडाटा)तथ्य एवं आँकड़े – 1 जनवरी, 2016 तक अद्यतन

डॉ जयन्ती प्रसाद नौटियाल, जन्म तिथि : 03.03.1956, जन्म स्थान : देहरादून , (उत्तराखण्ड)
• विश्व का सर्वाधिक बहुमुखी प्रतिभा सम्पन्न व्यक्तित्व ( हिमालय और हि. फाउंडेशन , उत्तराखण्ड 30-3-15)
• विश्व का सर्वाधिक बहुमुखी प्रतिभा सम्पन्न बैंकर (सं. नि.भारत सरकार, वि. मं.नई दिल्ली दिनाँकच
9-4-2015
• संदर्भ : विश्व कीर्तिमान, विश्व का सर्वाधिक बहुमुखी प्रतिभा सम्पन्न बैंकर (लिम्का बुक ऑफ रेकार्ड –(यू एस ए/भारत) दिनाँक 01-01-2016 ( रिकार्ड स्वीकृत, पृष्ठ 283 )

Total Number of  Degrees , Diploma &Certificates acquired  68 :

68 Degree, Diploma & Certificate acquired from recognized Universities / Boards / Institutions. (Total  252  Paper Passed /   Completed.)Educational Qualifications :  9 Degree/Diplomas (which includes, M.A Hindi (Gold  Medalist, Ist Rank in University), M.A. English, Ph. D (Linguistics), D. Lit,(Through Post Doctoral Research)  LL.B etc.,

Professional Qualifications    :   31 Degree/Diplomas( which includes, M B A in Banking & Finance, C A I I B, C P D, D B M, etc.,Training Passed/Completed :   28 Training Certificates. Professional / Skill Development Training acquired from Reputed &  Recognized Institutions / Organisations (Studied 68 subjects- 9+31+28=68 )


कुल योग्यताएँ (शैक्षिक / व्यावसायिक / विविध) -68

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों / बोर्डों /संस्थानों  से 68 डिग्री, डिप्लोमा एवं प्रमाण-पत्र अर्जित   ( कुल 252 प्रश्न पत्र उत्तीर्ण / पूर्ण किए )

शैक्षिक योग्यता :  9 डिग्री/डिप्लोमाः इनमें एम.ए हिंदी (स्वर्णपदक), एम.ए (अंग्रेजी), पी.एच.डी(भाषा विज्ञान), डी.लिट,शोध कार्य द्वारा

एल.एल.बी आदि शामिल हैं । व्यावसायिक योग्यता :  31 डिग्री/डिप्लोमाः इनमें एम.बी.ए (बैंकिंग एवं वित्त), सी.ए.आइ.आइ.बी, डी.बी.एम, सी.पी.डी आदि शामिल हैं। विविध प्रशिक्षण 28 प्रशिक्षण प्रमाण-पत्रः इन प्रशिक्षणों में विभिन्न प्रकार के 68 विषयों पर प्रशिक्षण लिया व

प्रमाण-पत्र प्राप्त। (9+ 31+28=68)   55 वर्ष का अनवरत अध्ययन का कीर्तिमान ।


Service Experience  & Excellence in Banking : 50

In 33 Organisations various Posts held which include Artist, Reader, Editor, Journalist. Presently working as Deputy General Manager (Independent Charge)in Corporation Bank(A Govt. of India Enterprise) served in various Divisions viz. Official Language, Credit Card, Branch Operation, Marketing, Associate Faculty, Channel Migration, Bancassurance, Government Business, Depository Services, Central Pension Processing, New Pension Schemes ,Collection &Payment Services& Social Security Scheme . Deputy Zonal Head. Currently serving in Corporation Bank Head Office as Deputy General Manager (Independent Charge). Total 50 Professions.


सेवा अनुभव एवं बैंकिंग में उत्कृष्टता – 50

33 विभागों/संगठनों में विभिन्न पदों पर सेवा जिनमें पत्रकार, चित्रकार, सम्पादक, रीडर आदि शामिल है तथा  कार्पोरेशन बैंक (राष्ट्रीयकृत

बैंक) में राजभाषा,क्रेडिट कार्ड प्रभाग, शाखा परिचालन, विपणन, एसोशिएट फैकल्टी, चैनल माइग्रेशन, बैंकाश्यूरैन्स, सरकारी कारोबार,

निक्षेपी सेवाएँ,पूँजी बाजार सेवाएँ, डिबेंचर ट्रस्टी सेवाएँ, केन्द्रीकृत पेंशन प्रसंस्करण, नई पेंशन योजना, उगाही एवं भुगतान सेवा जैसे प्रभागों

में विभिन्न पदों पर कार्य शामिल हैं। संप्रति कार्पोरेशन बैंक के प्रधान कार्यालयय में उप महा प्रबंधक स्वतंत्र प्रभार पद पर सेवारत हैं। कुल

मिलाकर 50 प्रकार के व्यवसायों का अनुभव प्राप्त ।


Special Achievements in Academic  &  Keynote Addresses and Special Guest Lectures : 509

69  various academic assignments handled like Research Guide, Examiner for Ph.D. Member Board of Studies, Expert Banking Terminology, Chief Test Administrator etc. & 12 Miscellaneous Achievements. 94 UGC & High level university key note addresses at National Seminars /workshops & 334  Academic Lectures . (69+12+94+334=509)


अकादामिक  क्षेत्र में  विशिष्ट उपलब्धियाँ एवं मुख्य अभिभाषण – 509

69 प्रकार के विशिष्ट अकादमिक दायित्वों का निर्वाह जिनमें पी.एच.डी के परीक्षक, शोध निर्देशक, बोर्ड आफ स्टडीज़ के सदस्य, शिक्षा

सलाहकार, बैंकिंग शब्दावली  विशेषज्ञ, मुख्य परीक्षा प्रशासक, चयन बोर्ड के सदस्य,मुख्य बीमा कार्यपालक आदि जैसे कार्य शामिल हैं। इसके

साथ ही 12 अन्य प्रकार की उपलब्धियाँ प्राप्त। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा अनुमोदितराष्ट्रीय संगोष्ठियोंमेंव उच्च स्तरीय कार्यशाला में

व्याख्यान -94, अन्य शैक्षणिक व्याख्यान-334. (69+12+94+334 =509)


Achievements in Literary Field : 1543

62      Books Published on various subjects / topics .(30+32 jointly,93 Books & procedural Literature Translated & Published (jointly),13   National & State Level Magazines – Edited several issues.,Edited 82 issues of Kshema & extended support as Editorial Committee Member to the IBA,73  Educative Lessons / Programmes were broadcast by All India Radio,1220  Articles Published in Various magazines.

Total Literary Contributions ( 62+93+13+82+73+1220=1543)


साहित्यिक योगदान -1543

62 पुस्तकें प्रकाशित (इनमें अनेक पुस्तकें विश्वविद्यालयों की पाठ्य पुस्तकें/संदर्भ ग्रंथ हैं) (इनमें 30 पुस्तकें  स्वयं लिखी व 32 संयुक्त लेखन),

93 पुस्तकों/ प्रक्रियात्मक साहित्य का अनुवाद /संयुक्त अनुवाद,13 राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर की पत्रिकाओं के अनेक अंकों का सम्पादन,82 राष्ट्रीय

राज्य स्तरीय संगोष्ठियों में शोध पत्र/आलेख प्रस्तुत (यू.जी.सी/सरकार द्वारा अनुमोदित),73 कार्यक्रम आकाशवाणी पणजी(गोवा) तथा मंगलूर

से प्रसारित,1220 लेख विभिन्न पत्रिकाओं में प्रकाशित,। ( कुल साहित्यिक योगदान  62+93+13+82+73+1220=1543)


Record in Research Work : 120

Created Record in Research Work. Completed 33 Projects as Research Guide for M.Phill., Ph.D., MBA. Presented 85      Research Papers/Monographs 85 Presented at  UGC approved National / State Level Seminars.Rendered services as Reseach Collaborator under University Grants Commissions(UGC) Projects.My Research establishing “Hindi  is Numero Uno” spanning over 34 years in widely acclaimed Research work and it is widely quoted all over the world.

(Total 33+86+1=120)


शोध कार्य में कीर्तिमान-120

शोध कार्य में विशिष्ट कीर्तिमान स्थापित किए । 33 पिरयोजनाओं में शोध निर्देशक(एमफिल, पी.एच.डी, एम.बी.ए.)। राष्ट्रीय संगोष्ठियों में 85,

,शोध पत्र प्रस्तुत किए (उपरिवर्णित),विश्व विद्यालय अनुदान अयोग(UGC)परियोजना में रिसर्च कोलेबोरेटर के रूप में मार्गदर्शन, विश्व में

हिन्दी प्रथम” विषय पर 34 वर्ष की शोध।(यह शोध संपूर्ण विश्व में चर्चित हुई व सराही हुई)  ( कुल- 33+86+1=120)


Presentation in Committees :86

Represented 86 National Level and State Level Apex Committees on various fields and discharged different roles and responsibilities.

समितियों में  प्रतिनिधित्व – 86

विविध विषयों पर राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय शीर्ष समितियों में विभिन्न भूमिकाओं और दायित्वों का निर्वाह,86 समितियों में प्रतिनिधित्व

किया ।


Awards / Honours/Prizes Received : 74

74 Awards/Honours/Prizes received for Literaty activities.(3 International 46 National  & 25 State level awards / honour/ prizes) (3+46+25= 74)

सम्मान/पुरस्कार- 74

हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार व साहित्यिक योगदान के लिए भारत सरकार एवं प्रतिष्ठित संस्थाओं से 3 अन्तर्राष्ट्रीय 46 राष्ट्रीय तथा 25 राज्य

स्तरीय कुल 74 पुरस्कार/सम्मान प्राप्त । (कुल3+46+25=74)


Appreciation Letters : 44

44 Appreciation Letters received for Professional Execellence.

सम्मान/पुरस्कार- 74

हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार व साहित्यिक योगदान के लिए भारत सरकार एवं प्रतिष्ठित संस्थाओं से 3 अन्तर्राष्ट्रीय 46 राष्ट्रीय तथा 25 राज्य

स्तरीय कुल 74 पुरस्कार/सम्मान प्राप्त । (कुल3+46+25=74)



संपर्क हेतु पता :

डॉ जयन्ती प्रसाद नौटियाल,उप महाप्रबंधक (स्वतंत्र प्रभार),
कार्पोरेशन बैंक (भारत सरकार का अग्रणी उद्यम)
कार्पोरेट कार्यालय,पांडेश्वर, मंगलूर , पिन – 575001 ((कर्नाटक राज्य)
वेबसाईट : www.drjpnautiyal.com
मोबाइल : 9634299283
ई-मेल : dr.nautiyaljp@gmail.com

 Contact :

Dr.Jayanti Prasad Nautiyal, Deputy General Manager (Independent Charge),
Corporation Bank ( A Govt. of
India Bank ), Corporate Office,Pandeshwar,
Mangalore- 575001, Karnataka State.
Website :www.drjpnautiyal.com ,
Mobile : 9934299283
E-Mail : dr.nautiyaljp@gmail.com