प्रस्तावना :
विश्व में भाषाओं की रैंकिंग एथ्नोलोग नाम की प्रतिष्ठित संस्था करती है । यह अमेरिकी संस्था है । एथ्नोलोग
हिन्दी को तीसरे स्थान पर दिखाता है जबकि हिन्दी विश्व में पहले स्थान पर थी और आज भी है, लेकिन उसे
निरंतर तीसरे स्थान पर दिखाया जाता रहा है ,किसी भी विद्वान ने इस पर आपत्ति नहीं की । यद्यपि मेरे शोध
के उपरांत भारत के तथा विश्व के भाषाविद अब हिन्दी को पहले स्थान पर मानने लगे हैं, लेकिन एथ्नोलोग
इसे आज भी तीसरे स्थान पर दिखा रहा है । यह विसंगति अब तक चलती आ रही है, न तो भारत सरकार
की हिन्दी के हित में बनी किसी संस्था ने और न ही भाषाविदों की ओर से इस पर कोई आपत्ति दर्ज की गई
इसलिए यह गलत आंकड़ा आज भी चल रहा है ।
हिन्दी, विश्व की सबसे बड़ी भाषा – तथ्य एवं आंकड़े
Comments Off on हिन्दी, विश्व की सबसे बड़ी भाषा – तथ्य एवं आंकड़े